सीजी चुनाव : कांग्रेस चुनाव समिति में क्राइटेरिया के साथ ब्लॉकों में ही लिए जाएंगे दावे
उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस बड़ी योजना के साथ काम कर रही है। नेतृत्व के प्रति निष्ठा और उर्जावान, प्रतिष्ठितों के साथ कई मापदंड तय किए हैं।
![सीजी चुनाव : कांग्रेस चुनाव समिति में क्राइटेरिया के साथ ब्लॉकों में ही लिए जाएंगे दावे](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202308/image_750x_64df18bb3fb09.jpg)
रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। सबके अपने दावे हैं। इसी के तहत कांग्रेस भी प्रत्याशी चयन में बड़ी सावधानी के साथ कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने पर ध्यान दे रही है। इसी के तहत चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने टिकट के दावेदरों में शामिल नेताओं से कहा कि किसी भी प्रत्याशी के आवेदन पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे, बल्कि उम्मीदवारों को 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही टिकट के लिए आवेदन करना होगा।
प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर फैसला
इस मामले पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं के साथ आधी रात तक कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत समेत समिति में शामिल 8 मंत्रियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया को लेकर ही फैसला लिया गया।
सभी की राय पर निर्णय लिए गए
प्रदेश प्रभारी सैलजा से मिली जानकारी अनुसार सीएम भूपेश बघेल जो पिछले चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष थे और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपना अनुभव साझा किया। चूंकि इस समय कांग्रेस सत्ता में है और मौजूदा हालात में किस तरह काम करना है, इस पर बैठक में चर्चा के साथ निर्णय लिए गए हैं। वहीं उम्मीद्वारों के लिए तय किए गए क्राइटेरिया को लेकर सैलजा ने कहा कि सभी की राय यही थी कि दो चीजें होनी चाहिए पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा और दूसरा जीतने वाला कैंडिडेट होना चाहिए।
ऐसे होगी आवेदन प्रक्रिया
22 अगस्त तक ब्लाक में आवेदन।
जितने आवेदन सब का पैलन में नाम आगे आएगा।
31 तक अगस्त जिले में आएंगे दावेदार के आवेदन।
5 नामों का बनेगा पैनल।
उसके बाद चुनाव समिति करेगी आगे की चर्चा।
नेतृत्व के प्रति निष्ठा और दूसरा जीतने वाला कैंडिडेट को प्राथमिकता।
अधिकारी, समाजिक और संगठनों के नेताओ को प्राथमिकता नहीं।