CM साय ने कर्मियों के 25 प्रतिशत बढ़ाए वेतन, हड़ताल किया बंद
बता दें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कृषि साख सहकारी समितियों के करीब 13,000 कर्मचारियों का वेतन और भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है। जिससे सहकारी समितियों के कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा हड़ताल मंगलवार को बंद कर दिया गया हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में धान खरीदी की शुरुआत होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM vishnu dev sai) सरकार ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के करीब 13,000 कर्मचारियों का वेतन और भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इस दौरान करीब 13,000 सहकारी समितियों के कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा हड़ताल मंगलवार को बंद कर दिया गया हैं। साथ ही सभी सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री (CM vishnu dev sai) को आभार व्यक्त किया है।
बताया जा रहा कि, 14 नवंबर से अपने निर्धारित तारीख से धान खरीदी की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि वर्ष 2018 में आखिरी बार कर्मियों के वेतन में वृद्धि हुई थी। अभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों का वेतन 15 से 20 हजार रुपये है। साथ ही भत्ता भी एक हजार रुपये मिलता है। वेतन में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी से अब 18,750 से 25,000 रुपये तक मिलेगा। 10 नवंबर 2024 को सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री (CM vishnu dev sai) से मुलाकात की थी और अपनी मांगों से अवगत कराया था। इसके 24 घंटे बाद ही मुख्यमंत्री (CM vishnu dev sai) के निर्देश पर वेतन वृद्धि की स्वीकृति के आदेश जारी किया गया हैं। बुधवार शाम तक अधिकांश केंद्रों में बारदाने पहुंच जाने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही किसानों का टोकन काटना भी शुरू होगा।