Uddhav Thackeray के बैग की जांच को लेकर चुनाव आयोग का जवाब..

शिवसेना (यूबीटी) ने इस जांच पर सवाल उठाए हैं, तो अब चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण दिया है कि सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टरों की जांच मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत की जाती है।

Uddhav Thackeray के बैग की जांच को लेकर चुनाव आयोग का जवाब..
Election Commission's response to the investigation of Uddhav Thackeray's bag

जनजागरुकता डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बैग की जांच को लेकर राजनीतिक विवाद (Political Controversy) खड़ा हो गया है। शिवसेना (यूबीटी) ने इस जांच पर सवाल उठाए हैं, तो अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने स्पष्टीकरण दिया है कि सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टरों की जांच मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत की जाती है।

चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले चुनावों के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के विमानों और हेलीकॉप्टरों की भी तलाशी ली गई थी। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रवर्तन एजेंसियां सख्ती से एसओपी का पालन करती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बिहार में ऐसा ही मामला सामने आया था, और स्पष्ट किया गया था कि 24 अप्रैल को भागलपुर में नड्डा समेत अन्य प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच की गई थी। इसके अलावा, 21 अप्रैल को कटिहार में अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी SOP के अनुसार तलाशी ली गई थी।

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के समय प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया था कि सभी नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सभी के साथ समान व्यवहार हो सके।

janjaagrukta.com