पेंशन के नाम पर मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं सीएम- प्रेम प्रकाश पांडे
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार ने जो नियम व शर्तें रखी हैं उसे शायद ही कोई मजदूर पूरा करता होगा। इसमें 10 साल का पंजीकृत मजदूर होने अनिवार्य किया गया है।
![पेंशन के नाम पर मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं सीएम- प्रेम प्रकाश पांडे](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202309/image_750x_6515506a7f1b1.jpg)
रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रति माह 1500 पेंशन देने की बात कहकर गुमराह कर रहे हैं। इसमें उन्होंने जो नियम व शर्तें रखी हैं उसे शायद ही कोई मजदूर पूरा करता होगा। इसमें 10 साल का पंजीकृत मजदूर होना अनिवार्य किया गया है।
अटल पेंशन योजना पहले से लागू
भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस लेकर कहा कि शायद प्रदेश की जनता का सीएम से भरोसा उठ गया है इसलिए सीएम ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के माध्यम से मजदूरों को छलने का काम कर रहे हैं। जबकि पहले से ही केन्द्र सरकार अटल पेंशन योजना (एपीवाई),चला रही है।
मजदूरों को क्यों गुमराह कर रही सरकार
पांडे ने बताया कि यह भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। इसके के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। आखिर छत्तीसगढ़ सरकार वोट के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को क्यों गुमराह करना चाहती है यह समझ से परे है।