महाकुंभ में फिर लगी आग, मचा हड़कंप
अग्निशमन कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक एक टेंट जलकर राख हो चुका था। वहीं, नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया।
![महाकुंभ में फिर लगी आग, मचा हड़कंप](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202502/image_750x_67a5dee481119.jpg)
महाकुंभ, जनजागरुकता डेस्क। यागराज के महाकुंभ में शुक्रवार को एक बार फिर आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. और आग बुझाने में जुट गई. ये आग मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी, जिससे कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं.थोड़ी देर के लिए वहां हड़कंप मच गया. जवान और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान टेंट में आग लग गई और सामान को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.बताया गया है कि टेंट में आग लगते ही लोगों को बाहर निकाला गया. साथ ही साथ प्रशासन ने लगातार अपील कर कहा कि पास के अन्य टेंट में रह रहे लोग बाहर निकल आएं क्योंकि हवा तेज चल रही है, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल सकती है. वहीं, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों की वजह से लगी है.
बता दें, शुक्रवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में अचानक आग लग गई थी। अग्निशमन कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक एक टेंट जलकर राख हो चुका था। वहीं, नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया।
इससे पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज चौकी के पास 30 जनवरी को एक खुले क्षेत्र में आग लग गई थी, जिससे लगभग 15 टेंट जल गए थे. अग्निशमन विभाग ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आग बुझा दी थी, इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई थी.janjaagrukta.com