पंचायत चुनाव 2025: अनोखा मामला आया सामने, प्रत्याशी ने नामांकन फार्म में लिखा अपना नाम… “अअअअअ”
नामांकन पत्र की जांच के दौरान जब अधिकारियों ने यह नाम देखा तो वे हैरान रह गए। पहले तो उन्हें लगा कि यह कोई त्रुटि है, लेकिन जब उन्होंने गहराई से जांच की, तो स्थिति और भी अजीब लगी।
बिलासपुर, जनजागरूकता। पंचायत चुनाव के दौरान कई अनोखे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में देखने को मिला, जहां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन भरने वाले एक प्रत्याशी ने अपने फार्म में अपना नाम “अअअअअ” लिखा।
नामांकन पत्र की जांच के दौरान जब अधिकारियों ने यह नाम देखा तो वे हैरान रह गए। पहले तो उन्हें लगा कि यह कोई त्रुटि है, लेकिन जब उन्होंने गहराई से जांच की, तो स्थिति और भी अजीब लगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। इसी दौरान तखतपुर क्षेत्र के एक प्रत्याशी का नामांकन चर्चा का विषय बन गया। जब अधिकारियों ने फार्म देखा, तो उसमें नाम की जगह "अअअअअ" दर्ज था, जिससे वे भी सोच में पड़ गए कि यह किस तरह का नाम है।
जांच में पता चला कि यह नामांकन गिरीश मयाराम कश्यप पिता लेखराम कश्यप, निवासी ग्राम खम्हरिया सिलतरा तखतपुर ने दाखिल किया है। गिरीश मयाराम पेशे से वकील हैं और उन्होंने जानबूझकर अपने नाम की जगह अपने पहचान पत्र में दर्ज “अअअअअ” ही लिखा। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उनके पहचान पत्र में यही नाम दर्ज है, और किसी प्रकार की गलती या नाम में बदलाव के कारण उनका नामांकन रद्द न हो, इसलिए उन्होंने वही नाम फार्म में लिखा।
प्रत्याशी ने स्पष्ट किया कि यदि वे त्रुटि सुधार के लिए जाते, तो इसमें काफी समय लग सकता था। इसलिए उन्होंने नामांकन पत्र में अपने वास्तविक नाम के बजाय पहचान पत्र में दर्ज नाम को ही भरना उचित समझा।
इस अजीबोगरीब नामांकन ने न सिर्फ अधिकारियों को उलझन में डाल दिया, बल्कि पूरे चुनावी माहौल में हल्का-फुल्का मनोरंजन भी जोड़ दिया। साथ ही, यह मामला सरकारी दस्तावेजों में गलतियों और सिस्टम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है।janjaagrukta.com