IT Raid : इनकम टैक्स की टीमें आज भी कर रही है जांच..
समूह से जुड़े कुछ कमीशन एजेंटों के ठिकानों पर कार्रवाई समाप्त हो चुकी है। रायपुर में समूह और उससे जुड़े लोगों के करीब 22 से अधिक ठिकानों पर बुधवार सुबह से रेड जारी है।
छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में कल शुरू हुई आयकर विभाग की छानबीन आज भी जारी है। आईटी विभाग की कई टीमें अब भी जांच में जुटी हुई हैं। सत्यम बालाजी राइस इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के अधिकांश ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार, समूह से जुड़े कुछ कमीशन एजेंटों के ठिकानों पर कार्रवाई समाप्त हो चुकी है। रायपुर में समूह और उससे जुड़े लोगों के करीब 22 से अधिक ठिकानों पर बुधवार सुबह से रेड जारी है।
रायपुर में 30 से अधिक बैंक खाते और लगभग 12 लॉकर मिले हैं। राष्ट्रीयकृत बैंकों के खातों में करोड़ों रुपये जमा होने की जानकारी सामने आई है। आज आईटी विभाग की टीम बैंक खातों और लॉकरों की जांच कर सकती है।
आयकर विभाग ने समूह के सभी बैंक खातों और लॉकरों पर प्रोहिबिटरी ऑर्डर (PO) लगाया है। अनुमान है कि यह छापेमारी तीन से चार दिन तक चल सकती है। जांच के बाद कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है।janjaagrukta.com