Naxalite : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के भीषण मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के शव बरामद, दो जवान घायल, मुठभेड़ जारी..
इस ऑपरेशन में कांकेर और नारायणपुर जिलों के डीआरजी जवानों के साथ महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो की टीम भी शामिल है। बड़ी संख्या में जवान जंगलों में मौजूद हैं और नक्सलियों को चारों ओर से घेरने की कोशिश जारी है। फिलहाल अभी भी मुठभेड़ जारी है.
कांकेर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) और नारायणपुर (Narayanpur) जिलों की महाराष्ट्र सीमा से लगते अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ की पुष्टि कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने की है।
पुलिस के मुताबिक अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, फिलहाल रुक-रुक कर दोनो ओर से फायरिंग जारी है। वहीं 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के सदस्य अभय को घेरने के लिए इस ऑपरेशन को शुरू किया है। इसी बीच सुरक्षाबलों को अभय के साथ बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए MI17 हेलिकाप्टर को भेजा गया। जंगल में ही MI 17 हेलिकाप्टर को उतारकर घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। उन्हें रायपुर भेजे जाने की सूचना मिली हे। इस ऑपरेशन में कांकेर और नारायणपुर जिलों के डीआरजी जवानों के साथ महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो की टीम भी शामिल है। बड़ी संख्या में जवान जंगलों में मौजूद हैं और नक्सलियों को चारों ओर से घेरने की कोशिश जारी है। फिलहाल अभी भी मुठभेड़ जारी है.