Paris Paralympics 2024 : सुकांत कदम और नितेश कुमार की सेमीफाइनल में एंट्री..

पेरिस पैरालंपिक्स-2024 का आज तीसरा दिन है।

Paris Paralympics 2024 : सुकांत कदम और नितेश कुमार की सेमीफाइनल में एंट्री..

जनजागरुकता, खेल डेस्क। पेरिस पैरालंपिक्स-2024 का आज तीसरा दिन है। जिसमे भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम और नितेश कुमार ने अपने-अपने वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि मनदीप कौर ने महिला एकल एसएल3 स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की विनोट सेलीन ऑरेली को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

एसएल 3 वर्ग में पिछले साल चीन में हुए एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक विजेता नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल3 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नितेश ने थाईलैंड के बुनसुन मोंगखोन को 21-13, 21-4 से सीधे सेटों में हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, सुकांत कदम ने पुरुष एकल एसएल4 स्पर्धा के ग्रुप चरण में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सुकांत ने थाईलैंड के सिरिपोंग को 21-12, 21-12 से हराया, जो उनके ग्रुप में लगातार दूसरी जीत थी। सुकांत ने भी पिछले साल चीन में एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीता था।

janjaagrukta.com