Harbhajan ने Dhoni को लेकर कही यह बात- 'हमारी कई वर्षों से बात नहीं हुई'..

हाल ही में हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 10 सालों से उनकी धोनी से कोई बातचीत नहीं हुई है।

Harbhajan ने Dhoni को लेकर कही यह बात-  'हमारी कई वर्षों से बात नहीं हुई'..
Harbhajan said this about Dhoni - 'We have not talked for many years'..

जनजागरुकता डेस्क। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में भारत ने तीन ICC खिताब जीते। धोनी की कप्तानी में हरभजन सिंह ने भी लंबे समय तक खेला और 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। लेकिन हाल ही में हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 10 सालों से उनकी धोनी से कोई बातचीत नहीं हुई है।

मीडिया से बातचीत में हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए उनकी धोनी से केवल स्टेडियम में ही बातचीत होती थी। उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर दोनों के बीच कोई संवाद नहीं होता था। हरभजन ने 2018 से 2020 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। उन्होंने यह भी कहा कि वह केवल उन्हीं लोगों को फोन करते हैं जो उनका फोन उठाते हैं।

हरभजन ने कहा, "नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता। सीएसके में खेलते वक्त ही हमारी बातचीत होती थी, लेकिन उसके अलावा नहीं। पिछले 10 सालों से हमने कोई बात नहीं की है। मैंने भी कभी उन्हें फोन करने की कोशिश नहीं की। जब हम आईपीएल में खेलते थे, तो हमारी बातचीत मैदान तक ही सीमित रहती थी। न वह मेरे कमरे में आए और न ही मैं उनके पास गया।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे धोनी से कोई शिकायत नहीं है। अगर उन्हें कुछ कहना होता तो अब तक कह चुके होते। मैं केवल उन्हीं लोगों के संपर्क में रहता हूं जो मेरे कॉल का जवाब देते हैं। एक रिश्ते में दोनों पक्षों का योगदान जरूरी होता है। अगर मैं किसी का सम्मान करता हूं, तो उम्मीद करता हूं कि वह भी मेरा सम्मान करेगा। अगर मैं किसी को एक-दो बार कॉल करूं और जवाब न मिले, तो फिर मैं भी दूरी बना लेता हूं।"

janjaagrukta.com