Winter में बढ़ते हैं बच्चों में निमोनिया का खतरा, जानें लक्षण और उपाय-

बता दें सर्दियों का मौसम अब शुरू हो गया हैं। ऐसे में सर्दी आते ही बच्चों में निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। जानें लक्षण और उपाय-

Winter में बढ़ते हैं बच्चों में निमोनिया का खतरा, जानें लक्षण और उपाय-
जानें लक्षण और उपाय-

जनजागरूकता, हेल्थ डेस्क। सर्दियों का मौसम अब शुरू हो गया। इस दौरान लोगो को सेहत से जुडी कोई न कोई समस्या होती हैं। ऐसे में सर्दी आते ही बच्चों में निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। जिसकी वजह से ठंड की शुरुआत होते ही जिला अस्पताल में निमोनिया के केस भी बढ़ने लगते हैं। इस दौरान बच्चो को निमोनिया से बचाने के लिए इसके लक्षण और उपाय। ताकि बच्चो को सर्दियों के मौसम में सुरक्षति रखा जा सके। जानें लक्षण और उपाय-

निमोनिया के लक्षण-

  • बुखार - 38 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान
  • खांसी - जो सूखी हो सकती है या गाढ़ा बलगम पैदा कर सकती है
  • सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना
  • तेजी से सांस लेना
  • सामान्यतः थका हुआ और अस्वस्थ महसूस करना
  • भूख में कमी

बरते ये सावधानियां-

1. बच्चों को ठंड से बचाएं, उन्हें सात लेयर कपड़े पहनाकर रखें।

2. बच्चों को ठंडे पानी से न नहलाएं, उन्हें हवा के संपर्क से भी बचाएं।

3. जन्म के बाद ही बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं।

4. सर्दी-जुकाम होने पर डॉक्टर को तत्काल दिखाएं और परामर्श लें।

5. ठंड के मौसम में बच्चों को बंद कमरे में रखें और सुलाएं।

6.नंगे पैर ना घूमने दें। ठंडे पानी से दूर रखें।

7. खांसते और छींकते समय बच्चे की नाक और मुंह पर रुमाल या कपड़ा रखें।

8. कीटाणु को फैलने से रोकें, बच्चों के हाथों बार-बार साफ करते रहें। 

janjaagrukta.com