Sambhal Violence : हिंसा करने वालों से ही होगी नुकसान की वसूली, चौराहों पर लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर..

सरकार ने पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई भी उपद्रवियों से की जाएगी। जो आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं, उन पर इनाम घोषित करने की संभावना है।

Sambhal Violence : हिंसा करने वालों से ही होगी नुकसान की वसूली, चौराहों पर लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर..
Sambhal Violence: Loss will be recovered only from those who commit violence, posters of stone pelters will be put up at intersections

जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल हिंसा (sambhal violence) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई भी उपद्रवियों से की जाएगी। जो आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं, उन पर इनाम घोषित करने की संभावना है।

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। घटना के तीन दिन बाद अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी गई है। योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सरकार ने उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने और नुकसान की वसूली की योजना बनाई है। जिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, उन पर इनाम घोषित किया जा सकता है। राज्य सरकार पहले ही उपद्रवियों से नुकसान की वसूली और पोस्टर जारी करने का कानून लागू कर चुकी है।

संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं, और पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल लगभग 100 लोगों की पहचान कर ली है। अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

janjaagrukta.com