सूर्यकांत तिवारी ने ईडी की स्पेशल कोर्ट में किया सरेंडर
उल्लेखनीय है कि इस मामले में आईएएस समीर विश्नोई, व्यवसायी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को ईडी की कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा चुका है।
जनजागरुकता ब्रेकिंग
रायपुर, जनजागरुकता। एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने ईडी की स्पेशल कोर्ट में शनिवार 29 अक्टूबर की दोपहर सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सरेंडर किया है। ईडी के अनुसार कोयले का अवैध रूप से 25 रुपए प्रतिटन वसूली कर सूर्यकांत तिवारी के माध्यम से ऊपर के लोगों को पहुंचाया जाता था।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में आईएएस समीर विश्नोई, व्यवसायी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को ईडी की कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि सरेण्डर के वक्त उसने पूरा मुंह ढंक रखा था। जब उसने खुद को सरेण्डर किया तो रायपुर न्यायालय में गहमागहमी का माहौल हो गया।
उल्लेखनीय है कि ईडी को कई दिनों से सूर्यकांत तिवारी की तलाश थी। इसके खिलाफ बंगलुरू में एफआईआर भी दर्ज है जिसके बाद वह फरार चल रहा था। तिवारी का नाम प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन मामले में सामने आ चुका है। ईडी के छापों के बाद उसकी गिरफ्तारी होने की सूचना थी। हालांकि उसके एक रिश्तेदार को रायगढ़ से गिरफ्तार किया जा चुका है। माना जा रहा है कि ईडी अब इस मामले में और कई खुलासे कर सकती है।
11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर ED ने छापेमारी की थी, जिसमें रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी। ईडी ने रायपुर में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर के घर छापेमारी हुई थी। इसके साथ ही अजय नायडू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, सनी लुनिया, बादल मक्कड़, देवेंद्र नगर में रहने वाले सीए वियज मालू, कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल, कोयला व्यपारी जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के पार्टनर नवनीत तिवारी, शराब कारोबारी अमोलक भाटिया के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है।
janjaagrukta.com