शराब की बोतलों से भरा ट्रक पलटा, उठाने लोग टूट पड़े, कई घायल

ट्रक में शराब की 200 पेटियां थी। ट्रक के पलटने से सड़क पर शराब की बोतले फैल गया। बोतल उठाने वालों की इतनी भीड़ हो गई कि आपस झगड़ने लगे।

शराब की बोतलों से भरा ट्रक पलटा, उठाने लोग टूट पड़े, कई घायल

अनाकापल्ली, जनजागरुकता डेस्क। शराब का नाम सुनते ही लोग इतने उत्साहित रहते है कि इसके लिए लोग कोई भी  रिस्क उठाने को तैयार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला आंध्रप्रदेश के अनाकापल्ली जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग बय्यावरम में हुआ है। शराब लेकर जा रही ट्रक अचानक चालक की लापरवाही से ट्रक पलट गया। इस बात की भनक राहगीरों को लगते ही ट्रक की ओर दौड़ पड़े। लोग ट्रक चालक की मदद करने के बजाय ट्रक में रखे शराब की पेटी हो या फिर बोतल, जो हाथ आया उठाकर चलते बने। बेखौफ होकर शराब की बोतल ले जा रहे थे।

ट्रक में शराब की 200 पेटियां देखते-देखते साफ

ट्रक में शराब की 200 पेटियां थी। ट्रक के पलटने से सड़क पर शराब की बोतले फैल  गया। बोतल उठाने वालों की इतनी भीड़ हो गई कि आपस झगड़ने लगे। जिसके कारण कुछ लोग घायल हो गए। इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस तरह शराब चुराने की घटना पहले भी हो चुकी है।

janjaagrukta.com