आम के पेड़ से गिरकर, अधेड़ की मौत
बताया जा रहा कि वृद्ध घर के पास आम के पेड़ में चढ़कर आम तोड़ रहे थे तभी अचानक आम की डाल टूटने से जमीन पर गिरने से गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई।
अनूपपुर,जनजागरुकता डेस्क। कोतवाली के ग्राम सोनमौहरी में 52 वर्षीय अधेड़ की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध घर के पास आम का पेड़ है जिसमें चढ़कर आम तोड़ रहे थे तभी अचानक आम की डाल टूटने से जमीन पर गिरने से गंभीर चोट आई। जिसका इलाज के दौरान अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर के समय सोनमौहरी निवासी 52 वर्षीय उदयप्रसाद राठौर पिता सेमलू राठौर घर के पास आम के पेड़ में चढ़कर आम तोड़ रहे थे। तभी अचानक एक डाल टूटने से डाल सहित जमीन में गिर गए। शरीर में आई अंदरूनी चोट से गंभीर होने पर स्वजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना ड्यूटी डाक्टर ने जिला अस्पताल पुलिस को दी। अस्पताल पुलिस ने स्वजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डाक्टर से शव परीक्षण कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।