बड़ी सफलता : बड़ी घटना से पहले डेटोनेटर से भरा ट्रैक्टर जप्त, 10 नक्सली गिरफ्तार

भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस की बड़ी कार्रवाई में नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुमुगुडेम मंडल में सर्चिंग अभियान चलाकर नक्ललियों को पकड़े।

बड़ी सफलता : बड़ी घटना से पहले डेटोनेटर से भरा ट्रैक्टर जप्त, 10 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, जनजागरुकता। ट्रैक्टर में भरकर भारी मात्री में विस्फोटक सामाग्री बड़े माओवादी लीडरों तक पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में छुपाकर रखा था। मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। मौके पर 10 नक्सली गिरफ्तार किए गए। इनकी निशानदेही पर पुलिस को एक ट्रैक्टर में डिटोनेटर, जिलेटिन भरा हुआ विस्फोटक सामाग्री मिला। जब पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को ढंके कवर झिल्ली हटाकर देखा तो होश उड़ गए। 

स्थिति को पुलिस भांप गई। सक्रिय होते हुए पुलिस ने पूरा माल जप्त कर 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री से पुलिस इस बात को जानने में लगी कि कहीं नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में तो नहीं हैं। 

निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

तेलंगाना पुलिस की ओर से बताया गया कि, सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने पर मौजूद हैं। इसके आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम पुलिस और सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाई। इसके बाद जवानों ने इलाके के गांवों और उससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। इसमें गांव के ही नजदीक 10 संदिग्धों को पकड़ लिया गया। उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। 

       

सारा बारूद बड़े माओवादी लीडरों ने मंगवाया था- पुलिस 

भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने बताया कि,इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है।पकड़े गए नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि ये सारा बारूद बड़े माओवादी लीडरों ने मंगवाया था। उन्हीं के पास लेकर जा रहे थे। इसका उपयोग किसी हमले के लिए किया जाना था। पकड़े गए नक्सलियों में पांच बीजापुर के रहने वाले हैं। बॉर्डर इलाके में कार्रवाई तेलंगाना के भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने की है। 

 ट्रैक्टर में डिटोनेटर, जिलेटिन भरा हुआ विस्फोटक सामाग्री मिला।

पकड़े गए 5 नक्सली तेलंगाना और 5 बीजापुर के

पूछताछ में पता चला की इनमें से पांच आरोपी नक्सली तेलंगाना और पांच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके के रहने वाले हैं। सभी आरोपी पिछले कई सालों से माओवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे। सारा बारूद बड़े माओवादी लीडरों ने मंगवाया था। उन्हीं के पास लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों में सममैया (36) निवासी- वारंगल, अरेपल्ली श्रीकांत (23) निवासी- वारंगल, मेकाला राजू (36) निवासी- वारंगल, रमेश कुम (28) निवासी- वारंगल, सल्लापल्ली (25) निवासी- वारंगल,  मुचाकी रमेश (32) निवासी- बीजापुर, सुरेश (25) निवासी- बीजापुर, बाडसे लालू (22) निवासी- बीजापुर, सोडी महेश (20) निवासी- बीजापुर व मडवी चेतु (21) निवासी- बीजापुर शामिल हैं।

90 बंडल कार्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर जप्त

पुलिस ने बताया कि बरामद सामान में एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक शामिल है। इन वाहनों की तलाशी लेने पर एक ट्रैक्टर भरकर विस्फोटक मिला है। इसमें करीब 90 बंडल कार्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ। 

माओवादियों की सप्लाई चेन तोड़ा जाएगा

भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने बताया कि, इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि, माओवादी ये विस्फोटक सामान कहां से लेकर आ रहे थे पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। असफरों ने कहा कि, जल्द ही माओवादियों के इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा।

janjaagrukta.com