Pakistan : आत्मघाती हमले में 10 सैनिकों की मौत..

पिछले 24 घंटों में हुई इन घटनाओं में 18 सैनिकों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। लगातार बढ़ रही हिंसा और हमलों से लोग भयभीत हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Pakistan : आत्मघाती हमले में 10 सैनिकों की मौत..
Pakistan: 10 soldiers killed in suicide attack

जनजागरुकता डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने ली है। यह हमला बन्नू इलाके में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक भरी गाड़ी से चौकी पर टक्कर मारी, जिसके बाद उसके साथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सैनिकों के साथ-साथ पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

इससे पहले, सोमवार को इसी क्षेत्र में अफगानिस्तान की सीमा के पास हुई झड़प में 8 सैनिकों और 9 आतंकियों की मौत हुई थी। इस घटना की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली थी। टीटीपी ने कहा था कि यह झड़प सुरक्षा बलों द्वारा उनके एक लड़ाके को निशाना बनाने के जवाब में हुई।

पिछले 24 घंटों में हुई इन घटनाओं में 18 सैनिकों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। लगातार बढ़ रही हिंसा और हमलों से लोग भयभीत हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

janjaagrukta.com