टल गया हादसा.. एक ही ट्रेक पर आई यात्री ट्रेन और मालगाड़ी

माना जा रहा है कि सिग्नल और तकनीकी फाल्ट की वजह से दोनों ट्रेन एक ही ट्रेक पर आ गई होगी।

टल गया हादसा.. एक ही ट्रेक पर आई यात्री ट्रेन और मालगाड़ी

बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा टल गया। एक ही  ट्रेक पर दो गाड़ियां आमने-सामने आ गई थी। अगर समय रहते दोनों गाड़ियों पर कंट्रोल नहीं किया गया होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

जानकारी अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में यह बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। बताया गया कि यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रेक पर आ गई थी, पर समय रहते ट्रेन के चालकों ने स्पीड पर कंट्रोल कर निर्धारित दूरी पर गाड़ियों को रोककर बड़े हादसे से बचा लिए।

दहशत में आ गए थे लोग

रेल सूत्रों व यात्रियों के अनुसार लाल खदान के पास मालगाड़ी और लोकल एक पटरी पर आ गए थे, लेकिन समय रहते गाड़ियों के चालकों ने ट्रेनों को रोक लिया। पूरी घटना से यात्री ट्रेन में बैठे लोग दहशत में आ गए थे।

सिग्नल और तकनीकी फाल्ट हो सकता है कारण

माना जा रहा है कि सिग्नल और तकनीकी फाल्ट की वजह से दोनों ट्रेन एक ही ट्रेक पर आ गई होगी। जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।  janjaagrukta.com