Agniveer Scheme : अग्निवीर योजना के विरोध में उपद्रव करने वाले 69 प्रदर्शनकारियों से 12 लाख रुपये की होगी वसूली..

इस हिंसा में सरकारी संपत्ति का अधिक नुकसान हुआ था। जिसके बाद मामले में एक कमेटी बनाई गई थी। राजस्व की वसूली के आदेश जिलाधिकारी अलीगढ़ को दिए गए हैं।

Agniveer Scheme : अग्निवीर योजना के विरोध में उपद्रव करने वाले 69 प्रदर्शनकारियों से 12 लाख रुपये की होगी वसूली..
Agniveer Scheme : अग्निवीर योजना के विरोध में उपद्रव करने वाले 69 प्रदर्शनकारियों से 12 लाख रुपये की होगी वसूली..

मेरठ, जनजागरुकता डेस्क। अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में विरोध हुई हिंसा को लेकर वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई मेरठ कमेटी ने सोमवार को अपना निर्णय दे दिया है। 

उत्तर प्रदेश दावा अभिकरण में जून 2022 में अग्निवीर भत्री को लेकर प्रदेश भर में हुए प्रदर्शन के खिलाफ मामला दायर किया गया था। इसके बाद राज्य में दावा अभिकरण की तीन बेंच, सेंट्रल यूपी के लिए लखनऊ, ईस्ट यूपी के प्रयागराज और पश्चिमी यूपी के लिए मेरठ में बेंच बनाई थी। मेरठ बेंच में वेस्ट यूपी के छह मंडल मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद और आगरा मंडल के सभी जिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई चली जा रही है। 

अलीगढ़ के टप्पल में हुए उपद्रव का सोमवार को अग्निवीर योजना का विरोध करने वाले 69 आरोपियों के विरुद्ध दावा अधिकरण ने 12 लाख से अधिक की क्षतिपूर्ति वसूलने का आदेश दिया है. अग्निनवीर योजना के विरोध में प्रदर्शन करते समय सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में दावा न्यायाधिकरण के क्लेम कमिश्नर आलोक पाण्डेय ने 69 प्रदर्शनकारियों 12 लाख 4 हजार 831 रुपये वसूलने का आदेश जारी किया है

बता दें कि 17 जून 2022 को अलीगढ़ के चौकी जट्टारी क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे इन्टरचेंज पर अग्निवीर भर्ती के विरोध में करीब 150-200 की संख्या में युवक एक साथ एकत्रित हो गये थे। जिन्होंने एक्सप्रेसवे जाम किया था और अलग-अलग रास्तों से एक्सप्रेसवे पर चढ़कर आने जाने वाले वाहनों को तोड़फोड़ करते हुए कुछ ट्रकों को हाईजैक कर लिया था। इसी दौरान सैकड़ों लोग वहां आ गए थे और रास्ते में खड़ वाहनों तथा सरकारी रोडवेज बसों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई थी।janjaagrukta.com