शराब घोटाला : कारोबारी अनवर सहित 4 अन्य की रिमांड अवधि बढ़ी

शराब घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों कारोबारी अनवर, त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू, नितेश और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति की ईडी 4 दिन की रिमांड पर और रखेगी।

शराब घोटाला : कारोबारी अनवर सहित 4 अन्य की रिमांड अवधि बढ़ी

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। प्रदेश में अभी 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। जिसके कारण कांग्रेस सरकार बैचैन है। सीएम रोज किसी न किसी बहाने ईडी के अफसरों को कोस रहे हैं। 

इधर शराब घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों कारोबारी अनवर ढेबर समेत त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन, नितेश पुरोहित और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति त्रिपाठी की ईडी 4 दिन की रिमांड पर और रखेगी। ईडी ने कोर्ट में 10 दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 4 दिन रिमांड की अनुमति दी है।

बुलावे पर तत्काल आना पड़ेगा

कारोबारी अनवर ढेबर का सु्प्रीम कोर्ट दिल्ली में मामले में सुनवाई होगी। इसके बाद भी उन्हें राहत मिलेगी या नहीं इसे लेकर ईडी बेसब्री से इंतजार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एक आईएएस, उनके बेटे और दो होटल व्यवसाई से लंबे समय तक पूछताछ की। उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया। वहीं उन्हें आदेश दिया गया है कि ईडी के बुलाने पर उन्हें मौजूद होना पड़ेगा।

janjaagrukta.com