ACB: मेडिकल सप्लायरों के ठिकानों पर छापा, कई जिलों में कार्रवाई चल रही..
ईओडब्ल्यू- एसीबी की तरफ से इस मामले में विस्तृत बयान जारी किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई गड़बड़ी के मामले में ईओडब्ल्यू-एबीबी ने रायपुर और दुर्ग के साथ चंलकुला में छापा मारा है।
ईओडब्ल्यू-एबीबी की छापे की यह कार्रवाई सीजीएमएसी क अफसरों के साथ ही मेडिकल सप्लायरों के यहां चल रही है। ईओडब्ल्यू- एसीबी की तरफ से इस मामले में विस्तृत बयान जारी किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक सुबह से ही कार्रवाई चल रही है।janjaagrukta.com