Air Force का लड़ाकू विमान Crash: खेत में गिरते ही लगी आग, शिवपुरी के बहरेटा के पास हादसा..
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। अभी तक विमान क्रैश होने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
![Air Force का लड़ाकू विमान Crash: खेत में गिरते ही लगी आग, शिवपुरी के बहरेटा के पास हादसा..](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202502/image_750x_67a496d839c8a.jpg)
मध्यप्रदेश, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे के दौरान विमान एक खेत में गिरते ही आग की लपटों में घिर गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे में शामिल दोनों पायलट सुरक्षित हैं, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक हेलीकॉप्टर खेतों में जा गिरा। टकराते ही उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि पायलटों ने समय रहते खुद को इजेक्ट कर लिया, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। अभी तक विमान क्रैश होने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
ग्वालियर से उड़ा था फाइटर जेट
बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ विमान मिराज 2000 था, जो ग्वालियर एयरबेस से उड़ा था। इस लड़ाकू विमान में दो पायलट मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते पैराशूट से खुद को बाहर निकाल लिया। एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर तुरंत मौके पर पहुंचा और पायलटों को ग्वालियर ले जाया गया।
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और एयरफोर्स मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है।janjaagrukta.com