रायपुर में आज से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग की धमाकेदार शुरुआत: शाम 7 बजे से पहला मुकाबला
इस लीग में क्रिस गेल, हरभजन सिंह, डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, ड्वेन ब्रावो, शिखर धवन, यूसुफ पठान और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
![रायपुर में आज से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग की धमाकेदार शुरुआत: शाम 7 बजे से पहला मुकाबला](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202502/image_750x_67a495e1a612c.jpg)
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ – शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा, जहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी छक्के-चौकों की बरसात करेंगे। राजधानी रायपुर में 'लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग' का आगाज आज, 6 फरवरी से हो रहा है और यह टूर्नामेंट 18 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस लीग में क्रिस गेल, हरभजन सिंह, डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, ड्वेन ब्रावो, शिखर धवन, यूसुफ पठान और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
उद्घाटन मैच में होगा जबरदस्त मुकाबला
पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ टीम की कमान सुरेश रैना संभालेंगे, जबकि दिल्ली टीम के कप्तान शिखर धवन होंगे। यह रोमांचक मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी दिखाएंगे दमखम
इस लीग में छत्तीसगढ़ के कई होनहार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम में सुरेश रैना के साथ मार्टिन गुप्टिल और अंबाती रायडू जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलेंगे। वहीं, स्थानीय खिलाड़ियों में विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मैच देखने के लिए ऐसे करें टिकट बुकिंग
क्रिकेट प्रेमी बुक माय शो से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। टिकटों की कीमत ₹100 से शुरू होकर ₹1250 तक है। अपर सीट्स ₹100-₹150 में, लोअर सीट्स ₹250, ₹500 और ₹750 में उपलब्ध हैं, जबकि प्लेटिनम सीट का रेट ₹1250 रखा गया है।
बॉलीवुड सितारों का जलवा भी रहेगा बरकरार
लीजेंड 90 लीग के दौरान कई बॉलीवुड कलाकार भी परफॉर्म करेंगे। इनमें तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी अपने प्रदर्शन से समां बांधेंगे।
इन टीमों के बीच होंगे रोमांचक मुकाबले
1. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स
2. बिग बॉयज़
3. दुबई जायंट
4. दिल्ली रॉयल्स
5. राजस्थान किंग
6. हरियाणा ग्लेडियेटर्स
7. गुजरात संप्रमी
रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट जबरदस्त रोमांच लेकर आ रहा है। क्या आप तैयार हैं क्रिकेट के इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए?janjaagrukta.com