बड़े बोलः छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो चुटकी में नक्सलवाद खत्म हो जाएगाः अमित शाह
पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में 27 अगस्त को आयोजित मोदी @ ऑफ ट्वेंटी ड्रीम्स मीट डिलीवरी आयोजित परिसंवाद में केंद्रीय गृह मंत्री अपनी बात रख रहे थे।
रायपुर, जनजागरूकता। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो चुटकी में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। वे 27 अगस्त की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी @ ऑफ ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर परिसंवाद में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि 130 करोड़ भारतवासियों में लोकतंत्र के प्रति आस्था जागृत करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। उनका कहना था कि पीएम का नाम देशवासियों को बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि देशवासी अपनी-अपनी नजरों से देखते हैं। उनमें दृढ़ इच्छा शक्ति, कुशल नेतृत्व, सफल तपस्वी और युवाओं को यह स्टार्टअप देने वाला साहस है।
शाह ने बताया कि 50 साल के सार्वजनिक जीवन में केवल और केवल किसी ने अन्य के बारे में सोचा है तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी हैं। छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राज्य की सरकार बदल दो, चुटकियों में वाम उग्रवाद का खात्मा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जीवन को लोगों के बीच लाने की आवश्यकता है क्योंकि उनकी कार्यप्रणाली से आम लोगों को प्रेरणा और साहस मिलती है।
गृह मंत्री का कहना था कि देश के 60 करोड़ गरीबों को एहसास तब आया कि वे भारत में निवास करते हैं जब सुरक्षित जीवन के लिए छत मिली। माताओं, बहनों को सुरक्षित शौच के लिए जगह मिली।
राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 27 अगस्त को आयोजित मोदी @ ऑफ ट्वेंटी ड्रीम्स मीट डिलीवरी आयोजित परिसंवाद में केंद्रीय गृह मंत्री अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी के 20 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री शाह ने मुख्य वक्ता के तौर पर कहा कि पीएम ने एक गरीब चाय वाले के घर जन्म लेकर गरीबी को नजदीकी से देखा है। शायद यही वजह है की पीएम देश के कई करोड़ लोगों का दुख दर्द को नजदीक से समझ पाए हैं आज पूरे विश्व में मोदी के कामों की चर्चा होती है।
पीएम मोदी कठोर प्रशासक ही नहीं, साहसी व्यक्तित्व भी
पीएम नरेंद्र मोदी केवल एक कठोर प्रशासक ही नहीं है बल्कि साहसी व्यक्तित्व हैं। गृह मंत्री ने बताया कि देश में पंडित लाल बहादुर शास्त्री के बाद देशवासियों ने किसी की पुकार सुनी है तो वह पीएम मोदी हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान करोड़ों देशवासियों को हिम्मत के साथ जोड़ने का काम पीएम ने किया तभी तो करोड़ों देशवासियों ने एक साथ घंटी बजाकर स्वागत किया, श्रद्धा के दीए जलाए।