गोबर बेचकर खरीदा ट्रैक्टर, अब दूसरों के खेत जोत सुरेंद्र कमा रहा पैसे
भेंट-मुलाकात में ग्रामीण सीएम भूपेश बघेल से साझा कर रहे सरकारी
योजनाओं से मिलने वाले लाभ, मोहम्मद अकबर भी उनके साथ हैं
पंडरिया, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल इंदौरी के बाद पंडरिया विधानसभा के ग्राम कुकदुर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। यहां लोगों ने
सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में ग्रामीणों ने सीएम से अपने अनुभव साझा किए। ग्राम लालपुर से आए ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 470 क्विंटल गोबर बेचा, जिससे उन्हें 94 हजार रुपए मिले जिससे किस्त पर उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा। अब वे ट्रैक्टर से दूसरे के खेतों की जुताई कर आय अर्जित कर रहे हैं।
सीएम ने इस अवसर पर कहा कि 15 या 17 अक्टूबर के आसपास राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त दे देंगे। भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा के ग्राम कुकदुर में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलन कर भेंट मुलाकात की शुरुआत की। यहां सीएम का शिव शंभू महिला स्वयं समूह की सदस्य बैगा जनजातीय समूह की महिलाओं और ग्राम कुकदूर के सरपंच ने विशेष पगड़ी "फेटा" पहनाकर स्वागत किया
गोबर की आय से अगरबत्ती, पॉपकॉर्न बनाने तक की सुखद यात्रा
मुलाकात के दौरान नारी शक्ति स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य ने बताया कि उसने लोखान गोठान से 466 क्विंटल गोबर बेचा जिससे उन्होंने 2 लाख रुपए अर्जित किये। इससे अगरबत्ती, पॉपकॉर्न बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने किराना दुकान भी खोली है।
वर्मी कंपोस्ट से बढ़ा उत्पादन, 300 से बढ़कर 500 क्विंटल गन्ना होने जा रहा
हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में ग्राम पोलगी के हितग्राही ने बताया कि हर शनिवार वाहन आता है, डॉक्टर आते हैं, इलाज करते हैं। इस दौरान सीएम ने ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ लेने की अपील की। भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम ने पूछा कि वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कौन-कौन खेतों में कर रहा है। इस पर किसान रमाकांत शुक्ला ने बताया कि उनके खेत में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया गया है। पिछले साल 300 क्विंटल गन्ना हुआ था, अब 500 क्विंटल होने की उम्मीद है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने सभी से वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने की अपील की।
कुकदुर में बूढ़ीमाई मंदिर दर्शन करने पहुंचे सीएम
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकदुर स्थित बूढ़ीमाई मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर और विधायक ममता चंद्राकर भी मौजूद थींयहां उन्होंने बूढ़ीमाई से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। बघेल ने बूढ़ी माई मंदिर परिसर में नीम का पौधा भी लगाया। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल के साथ भजन मंडली के सदस्यों ने सेल्फी भी ली।