रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने किए Ujjain Mahakal के दर्शन..
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया और अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कीं।
जनजागरुकता डेस्क। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया और अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कीं।
मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी के साथ मिलकर विश्व शांति के लिए गर्भगृह में विशेष पूजन किया। इस दौरान पुजारी संजय, दिलीप, और प्रमोद ने रुद्र मंत्रों के उच्चारण के साथ बाबा महाकाल का अभिषेक करवाया।
इसके बाद, रक्षा मंत्री नंदी हॉल में पहुंचे और वहां बाबा महाकाल से प्रार्थना की। दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वे लंबे समय से महाकाल के दर्शन की इच्छा रख रहे थे, और आज यह अवसर प्राप्त होने से वे स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। इस दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य उमेश नाथ महाराज समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।