SBI ने PO के 600 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स..

बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से एक बार फिर बंपर वैकेंसी निकाली जा रही हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के कुल 600 पद भरे जाएंगे, जिसमें 586 रेगुलर पद और 14 बैकलॉग पद शामिल हैं।

SBI ने PO के 600 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स..
जानिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स..

रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से एक बार फिर बंपर वैकेंसी निकाली जा रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। जिसके लिए आज यानी 27 दिसंबर से आदेवन प्रकिया शुरू है। इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 है। इस भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 8 और 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। 

बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगा का रहा हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी और 16 जनवरी को खत्म होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 600 पद भरे जाएंगे, जिसमें 586 रेगुलर पद और 14 बैकलॉग पद शामिल हैं।  

जानें डिटेल्स-

शैक्षिक योग्यता-

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही इच्छुक उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर/सेमेस्टर होने चाहिए। 

उम्र सीमा- 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। 

  

आवेदन शुल्क- 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवार को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट दी गई है। 

सैलरी-

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों को 48,480 रुपये प्रति महीने की बेसिक सैलरी दी जाएगी। यदि उम्मीदवार SBI के मुंबई सेंटर के लिए चुने जाते हैं तो उनकी शुरुआती सैलरी 18.67 लाख रुपये सालाना होगी। 

ऐसे करें आवेदन-

  1. सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  2. फिर होमपेज पर एसबीआई पीओ भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद आवेदन पत्र भरने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करें.
  4. अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  5. फिर ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. आवेदन करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।

janjaagrukta.com