पटवारी Mukeshwar Nath Sahu हुए निलंबित, आदेश जारी

बता दें जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आरोपी पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पटवारी Mukeshwar Nath Sahu हुए निलंबित, आदेश जारी
पटवारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, आदेश जारी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) जिले में प्रशासन ने एक बार फिर प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है। बता दें ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेंड्रारोड में पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू (Mukeshwar Nath Sahu) द्वारा किसानों से धान का सत्यापन करने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया था। जिसके बाद जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी (Leena Kamlesh Mandavi) ने आरोपी पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू (Mukeshwar Nath Sahu) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

janjaagrukta.com