PCC अध्यक्ष Deepak Baij के खिलाफ Gujarat में FIR दर्ज..
एफआईआर के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें एफआईआर की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है।
रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस (Congress) के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल ने FIR दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में गलत जानकारी साझा की। इस मामले में अहमदाबाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, दीपक बैज ने 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक मरीज को इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत होती दिखाई गई। बैज ने दावा किया था कि यह घटना गुजरात के एक अस्पताल की है। हालांकि, जांच में पता चला कि यह वीडियो वास्तव में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल का है।
एफआईआर के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें एफआईआर की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सच को दबाने का प्रयास कर रही है। बैज ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकारें हैं।