Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार और Gautam Adani पर लगाए गंभीर आरोप..
राहुल गांधी ने कहा कि यह साफ हो चुका है कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अदाणी अब तक देश में खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? राहुल का आरोप है कि कई देशों में अदाणी के प्रोजेक्ट जांच के दायरे में हैं और उनके भ्रष्टाचार ने देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
जनजागरुकता डेस्क। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार (Central Government) और अदाणी (Gautam Adani) पर तीखे आरोप लगाए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यह साफ हो चुका है कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अदाणी (Gautam Adani) अब तक देश में खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? राहुल का आरोप है कि कई देशों में अदाणी के प्रोजेक्ट जांच के दायरे में हैं और उनके भ्रष्टाचार ने देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी की जोड़ी को सुरक्षित रखा जा रहा है। मोदी सरकार ने अदाणी को हर तरह का संरक्षण दिया है। जहां देश में मुख्यमंत्री तक को जेल भेज दिया जाता है, वहीं अदाणी 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले के बावजूद खुलेआम घूम रहे हैं। अमेरिका की जांच से साफ हो गया है कि अदाणी ने भारत और अमेरिका में कानून तोड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।"
कांग्रेस नेता ने मांग की कि गौतम अदाणी को गिरफ्तार किया जाए और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की प्रमुख माधबी पुरी बुच को उनके पद से हटाकर जांच की जाए। उन्होंने संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के गठन की भी मांग की। राहुल गांधी ने कहा, "यह मेरी जिम्मेदारी है कि इस मामले को जनता के सामने लाऊं। अदाणी भ्रष्ट तरीकों से देश के संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं और भाजपा को मदद पहुंचा रहे हैं। लेकिन हमें पता है कि अदाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी उनका समर्थन करते हैं।"
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह भी आरोप लगाया कि माधबी पुरी बुच अदाणी को बचाने का काम कर रही हैं और इससे रिटेल निवेशकों की पूंजी खतरे में पड़ रही है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री अदाणी के नियंत्रण में हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई संभव नहीं है। अदाणी ने 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और न ही उनके खिलाफ कोई जांच होगी।"