प्रदेश को रेलवे विकास के लिए 6925 करोड़ की सौगात, CM ने जताया प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार
राज्य सरकार इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यात्री सुविधाएं, व्यापार और औद्योगिक विकास को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
छत्तीसगढ़, जनजागरूकता। राज्य में रेलवे नेटवर्क के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस वर्ष के बजट में छत्तीसगढ़ को रेलवे परियोजनाओं के लिए 6925 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे राज्य में रेलवे ट्रैक विस्तार, दोहरीकरण, फ्लाईओवर और ब्रिज निर्माण जैसी परियोजनाओं को गति मिलेगी।
रेलवे के बुनियादी ढांचे में तेजी से विकास
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 41,000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसमें नई रेल लाइनों, रेलवे फ्लाईओवर और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण शामिल है। राज्य में रेलवे का 100% विद्युतीकरण कार्य भी पूरा हो चुका है, जिससे ट्रेनों की गति और दक्षता में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया केंद्र सरकार का आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ को बेहतर रेल कनेक्टिविटी की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक रेलवे बजट राज्य की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
रेलवे विस्तार से औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा
राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बेहतर समन्वय के कारण छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की ऐतिहासिक पहल हो रही है। इससे न केवल यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि खनिज, उद्योग और व्यापार क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे नेटवर्क के विस्तार से खनिज संपदा और औद्योगिक उत्पादों के परिवहन में तेजी आएगी, जिससे राज्य में नए निवेश और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
छत्तीसगढ़ में प्रमुख रेलवे परियोजनाएं:
✅ रावघाट-जगदलपुर, धरमजयगढ़-लोहरदगा और खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा जैसी महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी है।
✅ रावघाट रेलवे लाइन के तहत दल्लीराजहरा-अंतागढ़ (77 किमी) सेक्शन चालू हो चुका है और यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इससे भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होगी और ग्रामीणों को सुलभ यातायात मिलेगा।
✅ के.के. रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना में 170 किमी में से 148 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
✅ 4021 करोड़ रुपये की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल परियोजना (295 किमी) से खनिज परिवहन, यात्री सुविधाएं और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
✅ कोरबा-अंबिकापुर नई रेल लाइन से सरगुजा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
✅ गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली (490 किमी) परियोजना के सर्वेक्षण के लिए 12.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
✅ सरडेगा-भालुमुडा डबल लाइन से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक रेलवे बजट प्राप्त हुआ है। राज्य सरकार इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यात्री सुविधाएं, व्यापार और औद्योगिक विकास को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।janjaagrukta.com