संविधान दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ पर Raipur में बड़ा आयोजन..

सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने जानकारी दी है कि, इस अभियान के समापन समारोह में 7 दिसंबर, शनिवार को भाजपा के थिंकटैंक और सुप्रसिद्ध विचारक राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा शिरकत करेंगे.

संविधान दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ पर Raipur में बड़ा आयोजन..
Big event in Raipur on the 75th anniversary of Constitution Day

रायपुर, जनजागरुकता। भारत के 75 वें संविधान दिवस (Constitution Day) पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 100 से अधिक कालेजों में “मेरा संविधान-मेरा अभिमान” विषय पर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज युवाओं को देश के संविधान के महत्व को समझाने और संविधान के सम्मान और सुरक्षा के संकल्प लेने के उद्देश्य से रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) के दिशानिर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने जानकारी दी है कि, इस अभियान के समापन समारोह में 7 दिसंबर, शनिवार को भाजपा के थिंकटैंक और सुप्रसिद्ध विचारक राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा शिरकत करेंगे. समारोह में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही देश के संविधान की रक्षा हेतु युवाओं को शपथ भी दिलाई जाएगी.

कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि देश के 75 वें संविधान दिवस पर रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी केन्द्रीय शैक्षिणक संस्थाओं आईआईएम, एनआईटी,ट्रिपल आई टी,एम्स और सिपेट समेत 100 से अधिक कॉलेज़ो में मेरा संविधान-मेरा अभिमान विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है | 

मेरा संविधान- मेरा अभिमान कार्यक्रम  का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे साइंस कॉलेज रायपुर के ऑडिटोरियम में रखा गया गया है | इसमें  भाजपा के थिंकटैंक और सुप्रसिद्ध विचारक राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा और रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी सहित अनेक वरिष्ठ नेता,अधिकारी शिरकत करेंगे।

janjaagrukta.com