Guru Randhawa Birthday : नाच मेरी रानी रानी..
गुरु रंधावा आज 30 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने गानों के दम पर धूम मचा चुके गुरु रंधावा हमेशा अपने सॉन्ग की वजह से लोगों के बीच खूब सुर्खियों में रहते हैं।
जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। गुरु रंधावा आज 30 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने गानों के दम पर धूम मचा चुके गुरु रंधावा हमेशा अपने सॉन्ग की वजह से लोगों के बीच खूब सुर्खियों में रहते हैं। वहीं गुरु रंधावा उन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है।
गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था. उनका पूरा नाम गुरु शरनजोत सिंह रंधावा है. गायक ने अपना एमबीए से दिल्ली से पूरा किया है. गुरु बचपन से ही गायक बनना चाहते थे. यही वजह है कि उन्होंने इसकी शुरुआत स्टेज शोज और पार्टियों में गाने से कर दी थी.
करियर
गुरु रंधावा ने असल मायने में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में अपने पहले गान ‘सेम गर्ल’ से की थी. हालांकि, यह गाना ऑडियंस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाया. इस गाने के एक साल बाद उन्होंने साल 2013 में अपना दूसरा गाना लॉन्च किया. और फिर उन्होंने अपना खुद का एल्बम लॉन्च करने का फैसला किया, जिसका नाम ‘पैग वन’ था. इतनी मेहनत के बाद भी गायक का यह एल्बम भी हिट नहीं हो सका. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. गुरु रंधावा ने फिर बॉलीवुड रैपर बोहेमिया के साथ इरफान खान की साल 2015 की फिल्म ‘पटोला’ बनाया. यह वहीं गाना है, जिसने गुरु की किस्मत बदल कर रख दी और रातों-रात वह मशहूर हो गए. एक ही रात में उनके फैन फॉलोइंग में भी तेजी आई और गायक ने जमकर तारीफें बटोरी. बता दें कि इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब भी मिला था.