मारुति सुजुकी ने किया फ्रोंक्स एसयूवी भारत में लॉन्च

मारुति सुजुकी कंपनी ने भारतीय कार बाजार में अपनी नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

मारुति सुजुकी ने किया फ्रोंक्स एसयूवी भारत में लॉन्च

 

जनजागरुकता, आटो डेस्क। मारुति सुजुकी कंपनी ने भारतीय कार बाजार में अपनी नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार कर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। इसी बात को ध्यान में रख कर ई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी को बाजार में उतारा है।

तीन गियर बॉक्स वाला बेस्ट इंजन विकल्प 

खरीदारों के पास तीन गियर बॉक्स विकल्प है- एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एक 5-स्पीड एएमटी। अलग अलग मॉडल में 5 प्रकार के इंजन लगे हुए हैं। इसी आधार पर अलग-अलग मॉडल के एसयूवी बाजार में उतारा है। उसी के अनुरुप गाड़ियों के कीमतें तय की गई हैं। पावरफुल इंजनों में- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा, और दो पेट्रोल इंजन विकल्प- 1.0 लीटर टर्बो और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड। टर्बो इंजन 98.6bhp का पावर और 147.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 88.5bhp और 113Nm का आउटपुट देता है। 

माडलों के मुताबिक रेट तय

कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी की वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमत तय की गई है।अलग -अलग माडल के मुताबिक रेट तय किए गए है। उनमें  1. 2L Sigma  MT-7.46 लाख, 1.2L Delta MT-8.32 लाख, 1.2L Delta AMT-8.87 लाख, 1.2L Delta+ MT-8.72 लाख, 1.2L Delta+ AMT-9.27 लाख, 1.0L Delta+ MT-9.72 लाख, 1.0L Zeta MT-10.55 लाख, 1.0L Zeta AT-12.05 लाख, 1.0L Alpha MT-11.47 लाख, 1.0L Alpha AT-12.97 लाख, 1.0L Alpha MT Dual-Tone -11.63 लाख, 1.0L Alpha AT Dual-Tone -13.13 लाख। 

22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक बेस्ट माइलेज

इसी पावर फुल इंजनों के आधार पर गाड़ियों के माइलेज तय होता है। कंपनी ने बेस्ट-इन-क्लास माइलेज देने का प्रयास किया है।कार निर्माता का दावा है कि मारुति फ्रोंक्स एसयूवी 1.2 लीटर ड्यूलजेट-एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक की बेस्ट-इन-क्लास माइलेज देता है। मैनुअल वर्जन के साथ इसका 1.2 लीटर पेट्रोल 21.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। 1.0 लीटर बूस्टरजेट वैरिएंट मैनुअल के साथ 21.50 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 20.01 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करता है।

जनवरी ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था

बलेनो- आधारित एसयूवी, मारुति फ्रोंक्स को पहली बार जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। एटी और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ टॉप-एंड अल्फा डुअल टोन की कीमत 13.13 लाख रुपये तक जाती है।

janjaagrukta.com