भेंट मुलाकातः सीएम ने कहा- मुझे पता है रायगढ़ की सड़कें खराब हैं, बरसात के बाद बन जाएंगी
सीएम ने कहा अधिकारियों के साथ मेरी बैठक हुई है। बरसात के बाद बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।
रायगढ़ के कुंजेमूरा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, छात्रा ने गाया राज्यगीत तो लोगों से बजवाईं तालियां
रायगढ़, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने कुंजेमुरा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां बघेल के कहने पर छात्रा ने राज्यगीत 'अरपा पैरी के धार' सुनाया, जिसके बाद सीएम ने छात्रा के लिए तालियां बजवाईं। बघेल ने ग्रामीणों की समस्या पर कहा कि रायगढ़ जिले में सड़क खराब है, मुझे इसकी जानकारी है। अधिकारियों के साथ मेरी बैठक हुई है। बरसात के बाद बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।
इस दौरान सीएम ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं तथा सरकारी योजनाओं बाबत भी पूछा। ऐसे ही एक अवसर पर सीएम ने इस दौरान सुपोषण अभियान की जानकारी ली तो बिलासिनी महंत ने बताया कि वे एनीमिया से पीड़ित थीं अब बिल्कुल ठीक है। उन्हें उसे गर्म भोजन मिलता है और समय पर जांच भी होती है।
इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल से गवर्नमेंट कॉलेज तमनार के छात्र टिकेश्वर राठिया ने कॉलेज का पीजी कॉलेज में उन्नयन की मांग की। उसने सुविधा विस्तार के लिए बाउंड्री वॉल और आदिवासी हॉस्टल बनाने की भी मांग रखी। धौंराभाटा से आए ग्रामीण ने बताया कि उन्हें बीपी और शुगर की बीमारी है और हाट बाजार क्लीनिक में उन्हें निःशुल्क जांच और दवाई की सुविधा मिल रही है।
लक्ष्मीन धोबा ने सीएम बघेल को बताया कि उनका जाति प्रमाण नहीं बन पा रहा है। इस पर सीएम ने कहा तहसीलदार को आवेदन दें, उनका प्रमाण पत्र बन जाएगा। सीएम ने उन्हें बताया कि राज्य सूची में जाति का उल्लेख नहीं होने पर आपको लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जय मां गायत्री स्व सहायता समूह संकेरा की महिला ने बताया कि उन्हें घरेलू सामान रखने के लिए भवन निर्माण करना है, गौठान के लिए घेरा और वर्मी खाद रखने के लिए स्थान और सड़क की आवश्यकता है। इस पर सीएम ने उनकी बात सुनकर कहा कि कलेक्टर साहब ने नोट किया है, बनवा देंगे।