घर पर नाबालिग ने की आत्महत्या, इज्जत बर्बाद करने का आरोप..

किशोरी आपत्तिजनक स्थिति में थी और उसी समय आदी के दोस्तों ने देख लिया था। चैट में किशोरी ने ये भी लिखा है कि उसके दोस्तों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। जिससे वो उसे ब्लैकमेल करने वाले थे। जिसके चलते उसने अपनी चैट में बार बार इज्जत बर्बाद करने की बात लिखी थी।

घर पर नाबालिग ने की आत्महत्या, इज्जत बर्बाद करने का आरोप..
घर पर नाबालिग ने की आत्महत्या, इज्जत बर्बाद करने का आरोप..

 छत्तीसगढ़ ,जनजागरुकता डेस्क। भिलाई में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने अपने बायफ्रेंड पर अपनी इज्जत बर्बाद करने का आरोप लगाया है। जिसमें उसने उसके बायफ्रेंड आदी बारले और उसके दोस्तों के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। साथ ही अपने बायफ्रेंड के दोस्तों को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल घटना के बाद मृतका के स्वजनों के साथ मोहल्ले वालों ने स्मृति नगर चौकी के सामने प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस ने आरोपित बायफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी कर से उसे हिरासत में ले लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट और वाट्सएप चैट से ये तो स्पष्ट हो चुका है कि किशोरी के बायफ्रेंड ने उससे दुष्कर्म किया था। लेकिन, उसके दोस्तों की भूमिका स्पष्ट नहीं है। सुसाइड नोट और मृतका के मोबाइल से मिले वाट्सएप चैट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उसके बायफ्रेंड ने एक योजना के तहत अपने दोस्तों को उस समय इशारा देकर बुलाया, जिस समय वो उसके साथ निजी पल बिता रहा था।किशोरी आपत्तिजनक स्थिति में थी और उसी समय आदी के दोस्तों ने देख लिया था। चैट में किशोरी ने ये भी लिखा है कि उसके दोस्तों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। जिससे वो उसे ब्लैकमेल करने वाले थे। जिसके चलते उसने अपनी चैट में बार बार इज्जत बर्बाद करने की बात लिखी थी।

आपको बता दे, सुसाइड नोट में लिखा है “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी सारी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। दो जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से , लेकिन ये सब से दूर हो के बोली थी कि आदी मैं साल के आखिरी में शादी करने वाली हूं, मैं कुछ नहीं करूंगी, मैसेज किया जिस दिन शबे मिराजा था कि तू मान मेरी बात, साथ चल और मेरे से पैसे लेता था अपनी जरूरत के लिए। लास्ट टाइम उसने बोला कि चल तो मैं गई, वहां भी दो बार मेरे फोन में सारी चीज है, एस शार्ट में देख लो..। अंत में मोबाइल के पैटर्न लाक का सिंबाल हुआ है।janjaagrukta.com