दो प्रधान पाठक और एक उप अभियंता निलंबित

इनकी ड्यूटी नगर पालिक निगम दुर्ग और नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा में मतदान दल के पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी।

दो प्रधान पाठक और एक उप अभियंता निलंबित
दो प्रधान पाठक और एक उप अभियंता निलंबित

दुर्ग, जनजागरुकता। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने चुनावी कार्यों में गंभीर लापरवाही करने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 20(क) तथा सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियमों के उल्लंघन के कारण लीला राम साहू (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, अकोला, विकासखंड धमधा), भुवनेश्वर प्रसाद गर्ग (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बेलोदी, विकासखंड दुर्ग) और खूबचंद आडिल (उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, दुर्ग) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन की अवधि के दौरान, ये नियमानुसार निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। निलंबन के दौरान, श्री साहू का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, धमधा, श्री गर्ग का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दुर्ग, और श्री आडिल का मुख्यालय जनपद पंचायत, दुर्ग निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि इनकी ड्यूटी नगर पालिक निगम दुर्ग और नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा में मतदान दल के पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी।janjaagrukta.com