मोदी जैकेट, ऊनी हेडफोन, लांग जैकेट लोगों की पहली पसंद

रंग-बिरंगे ऊनी कपड़ों का बाजार सज गया, महंगाई के अनुरूप पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ऊनी कपड़े के दामों में 10 से 20 प्रतिशत का उछाल।

मोदी जैकेट, ऊनी हेडफोन, लांग जैकेट लोगों की पहली पसंद

रायपुर, जनजागरुकता। ठंड ने दस्तक दे दी है, हालांकि इसमें बी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है। तिब्बती दुकानदारों ने रंग बिरंगे स्वेटर मफलर, मोदी जैकेट लांग जैकेट आदि से दुकानें सजा ली हैं। "जनजागरुकता" को  मोतीबाग में तिब्बती दुकानदार राम ने बताया कि इस बार ऊनी वस्त्रों में मोदी जैकेट ग्राहकों को लुभा रही है जिसकी कीमत 1200 से लेकर 1500 रुपए तक है। इसमें डबल कलर की कीमत 1300 रुपए है।

महंगाई के अनुरूप पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ऊनी कपड़े के दामों में 10 से 20 प्रतिशत का उछाल आया है। हालांकि अभी ठंड का प्रभाव कम है लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि ठंड का प्रभाव बढ़ने के साथ ही ग्राहकी में तेजी आएगी। उनका कहना था कि शाम को वातावरण में हल्की ठंड होने लगी है, इसी वजह से ग्राहकी शुरू हो गई है।

बैरनबाजार में किराए का मकान लेकर रह रहे नेपाली

"जनजागरुकता" को मोतीबाग में तिब्बती दुकानदार राम ने बताया कि इस बार ऊनी वस्त्रों में मोदी जैकेट ग्राहकों को लुभा रही है जिसकी कीमत 1200 से लेकर 1500 रुपए तक है।

इसमें डबल कलर की कीमत 1300 रुपए है। दुकानदार ने बताया कि वह मैनपाट अंबिकापुर से व्यवसाय के लिए आए हैं।पिछले वर्ष कोरोना की वजह से नहीं आए थे लेकिन इस बार बैरनबाजार में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। 4 लोगों ने मिलकर मकान दो माह के लिए किराए पर लिया है। प्रतिमाह 6 हजार रुपए किराया अदा करना है। 

5 वर्षों से दार्जिलिंग से बिजनेस के लिए आ रही हैं सुनीता

दुकानदार सुनीता का कहना था वह दार्जिलिंग से बिजनेस के लिए आई है। उनकी दुकान में आने वाले ग्राहक लांग जैकेट को लेकर ज्यादा मोलभाव करते हैं जिसकी कीमत 2600 से लेकर 3000 रुपए तक है वहीं छोटे बच्चों के जैकेट 1000 से लेकर 1500 तथा महिलाओं के रंग बिरंगे स्वेटर उपलब्ध हैं । इसमें 1000 से 2000 तक के स्वेटर हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार कीमत में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि है। जो स्वेटर को 800 में सेल किया था इस बार उस 1000 में बिका क्योंकि ट्रांसपोटेशन चार्ज बढ़ गया है। वे बताती हैं कि रायपुर पिछले 5 वर्षों से आ रही हैं।

हेडफोन वाले कनटोपे पसंद आ रहे बच्चों को

सुनीता का कहना था कि इस वर्ष बच्चों के लिए हेडफोन वाले कनटोपे को ग्राहक पसंद कर रहे हैं क्योंकि बच्चों को पहनाने में आसान रहता है।  इसके अलावा तिब्बती शॉल को महिलाएं पंसद कर रही हैं। वे बताती हैं कि इसके साथ स्वेटर भी पंसद में हैं।

janjaagrukta.com