भारतीय रेलवे में 24 घंटे के भीतर Australia और New Zealand की जनसंख्या से अधिक यात्रियों ने यात्रा किया..

1 अक्टूबर से 5 नवंबर के दौरान विशेष ट्रेनों के माध्यम से रेलवे द्वारा 65 लाख यात्रियों को सेवाएं दी गई है।

भारतीय रेलवे में 24 घंटे के भीतर Australia और New Zealand की जनसंख्या से अधिक यात्रियों ने यात्रा किया..
More passengers traveled on Indian Railways within 24 hours than the population of Australia and New Zealand.

रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय रेल (Indian Railways) द्वारा इस वर्ष दीवाली एवं छट पुजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए काफी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिसके द्वारा- सोमवार यानी 4 नवंबर 2024 को रेलवे ने एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों को हैंडल किया।

रेलवे में तीन करोड़ यात्री सवार हुए, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से अधिक है।

  • 4 नवंबर 2024 को 120.72 लाख (19.43 लाख आरक्षित और 101.29 लाख बिना आरक्षित) यात्री सफर किये ।
  • 180 लाख उपनगरीय यात्री रेलवे द्वारा ट्रैक किए गए ।
  • यह वर्तमान वर्ष के लिए एक दिन का सबसे बड़ा यात्री आंकड़ा है ।

पूजा/दीवाली/छठ की अतिरिक्त भीड़ को सुविधा प्रदान करने के लिए, 1 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 के बीच कुल 7,666 विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की गई है । पिछले वर्ष इसी अवधि में 4,429 ट्रिप चलाई गई थीं । यह पिछले वर्ष से 73% अधिक है ।

1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच अब तक 4,521 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं । इस अवधि के दौरान विशेष ट्रेनों में 65 लाख यात्रियों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई है ।

चलाई गई विशेष ट्रेनों की संख्या: 

  • 3 नवंबर को: 207 ट्रेनें 
  • 4 नवंबर को: 203 ट्रेनें 
  • 5 नवंबर को: 171 ट्रेनें 
  • 6 नवंबर को 164 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है । 
  • 7 नवंबर को 164 ट्रेनें चलाने की योजना है ।

छठ वापसी की भीड़ सुबह सूर्य अर्घ्य के बाद 8 नवंबर से शुरू होगी । इसलिए 8 नवंबर की ट्रेनों को नोटिफाइड किया जा चुका है । इसके अलावा, स्थानीय मांग और भीड़ के आधार पर समस्तीपुर मंडल और दानापुर मंडल में अनिर्धारित ट्रेनें भी योजना में हैं ।

तारीख और ट्रेनों की संख्या:

भारतीय रेलवे द्वारा दिनांक 8 नवंबर को – 164 ट्रेनें, 9 नवंबर को – 160 ट्रेनें, 10 नवंबर को – 161 ट्रेनें तथा 11 नवंबर को – 155 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा । 

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-

  • गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 07 एवं 10 नवंबर 2024 को तथा अमृतसर से 09 एवं 12 नवंबर 2024 को दो फेरे के लिए चलेगी । 
  • गाड़ी संख्या 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल बिलासपुर से हडपसर के लिए 08 नवंबर 2024 को एवं हडपसर से बिलासपुर के लिए दिनांक 09 नवंबर 2024 को एक फेरे के लिए चलेगी । 
  • गाड़ी संख्या 07023/ 07024 सनतनगर-रायपुर-सनतनगर स्पेशल सनतनगर से रायपुर के लिए दिनांक 07 एवं 14 नवंबर, 2024 को तथा रायपुर से सनतनगर के लिए दिनांक 08 एवं 15 नवंबर 2024  को दो फेरे के लिए चलेगी ।

janjaagrukta.com