मां बम्लेश्वरी मंदिर Dongargarh यात्रियों के लिए बड़ी खबर ,10 express trains रुकेंगी स्टेशन पर

बता दें रेलवे ने मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व के मौके पर गुरूवार 3 से 12 अक्टूबर तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों को बड़ी सुविधा दी है। 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी चलाई जाएगी।

मां बम्लेश्वरी मंदिर Dongargarh यात्रियों के लिए बड़ी खबर ,10 express trains रुकेंगी स्टेशन पर
10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी चलाई जाएगी।

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की राजधानी रायपुर (Raipur)में नवरात्र में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व के मौके पर गुरूवार 3 से 12 अक्टूबर तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों को बड़ी सुविधा दी है। बता दें डोंगरगढ़ स्टेशन में लंबी दूरी की 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव और कुछ ट्रेनों का विस्तार किया गया है। वहीं रद्द 3 मेमू ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है और 4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। बताया गया कि, गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया गया है।

इन दस ट्रेनों का स्‍टॉपेज

डोंगरगढ़ स्टेशन में बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस,बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस,चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस,रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टापेज 

3 मेमू स्पेशल ट्रेनों का अस्थायी रिस्टोर-

रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, 

डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 

गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर 

अस्थाई अतिरिक्त कोच ट्रेने-

बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, 

नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, 

कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 

नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 

janjaagrukta.com