Murder : शराब बोतल लेने के विवाद में युवक के सिर पर ईंट मारकर कर दी हत्या
मारपीट के बीच अविनाश बघेल ने ईट से सुशील के सिर और छाती पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह चोटिल होकर जमीन पर गिर गया।
![Murder : शराब बोतल लेने के विवाद में युवक के सिर पर ईंट मारकर कर दी हत्या](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202401/image_750x_6598edfc2ff0f.jpg)
रायपुर,जनजागरुकता : जनजागरुकता शराब दुकान से बोतल लेने के विवाद में युवक के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई। गंज थाना पुलिस ने आरोपी अविनाश बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को गंजपारा स्थित देसी शराब दुकान में कलिंग नगर गुढ़ियारी निवासी सुशील भोजवानी और अविनाश बघेल शराब खरीद रहे थे।
इसी दौरान शराब की बोतल लेने की बात को लेकर दोनों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। अविनाश ने पास पड़ी ईंट को उठाकर सुशील के सिर और छाती पर वार किया और फरार हो गया। आसपास के लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुशील को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार दिन बाद उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही गंज पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद गंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उन्होंने घटना में शामिल आरोपी के संभावित ठिकानों में रेड कार्रवाई की। आसपास के फुटेजों को भी चेक किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को एक ठिकाने पर आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने अविनाश बघेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।