Murder case : लिवइन पार्टनर की हत्या कर नाले के किनारे लाश को दफनाया, पढ़िए पूरी खबर..
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल, पुलिस मामले हर पहलू से जांच कर रही है और सीमा के पिता की तलाश में जुटी हुई है।
सूरजपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से फिर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में 11 महीने से लापता एक महिला का कंकाल मिला है। गुमशुदा महिला का नाम सीमा पंडो है जिसका कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। ये कंकाल महिला के घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में एक गड्ढे से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में महिला के लिविंग पार्टनर चंद्रिका रजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
दरअसल, झींगादोहर गांव में पंडो जनजाति बसा हुआ है। इसी में से एक परिवार ने कई महीने पहले सीमा पंडो और उसके पिता सोहरलाल पंडो के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने से पंडो समाज में आक्रोश बढ़ रहा था। समाज के दबाव के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की।
लिव-इन पार्टनर ने किया क़त्ल
परिजनों ने बताया कि सीमा पिछले तीन-चार साल से सरसताल निवासी चंद्रिका रजवाड़े के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी। जब पुलिस ने चंद्रिका रजवाड़े से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सीमा की हत्या कर शव को सोनगरा जंगल में झलती नाले के पास दफनाने की बात कबूल की।
कब्र से निकाला गया कंकाल
चंद्रिका की निशानदेही पर तहसीलदार, फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खुदवाई गई। गड्ढे से सीमा पंडो का कंकाल बरामद हुआ, जिसमें सिर और शरीर की अन्य हड्डियां मिलीं। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चरित्र पर शक बना हत्या की वजह
पूछताछ में चंद्रिका ने बताया कि उसे सीमा के अन्य पुरुषों से संबंध होने का शक था। कई बार मना करने के बावजूद सीमा ने उसे नजरअंदाज किया जिससे दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए। गुस्से में आकर चंद्रिका ने सीमा की हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दफनाकर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की।
पिता अब भी लापता
सीमा की मां इंद्रमणि पंडो ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ ही उनके पति सोहरलाल पंडो भी छह महीने से लापता हैं। सीमा का शव मिलने के बाद भी सोहरलाल का कोई पता नहीं चल पाया है। बेटी की मौत और पति की गुमशुदगी से परिवार सदमे में है. सीमा की मौत के बाद परिजनों ने उसके पिता के जीवित होने की उम्मीद छोड़ दी है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने लिविंग पार्टनर चंद्रिका को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ हो रही है। साथ ही सोहरलाल पंडो की तलाश के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल, पुलिस मामले हर पहलू से जांच कर रही है और सीमा के पिता की तलाश में जुटी हुई है।janjaagrukta.com