Raipur South Assembly by-election : आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी..
इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के साथ घोषित किए जाएंगे।
रायपुर, जनजागरुकता डेस्क। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (Raipur South Assembly by-election) के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान (voting) जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दक्षिण विधानसभा के मतदाता चुनावी मैदान में उतरे 30 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 266 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग बूथ और 5 युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं।
मतदान प्रक्रिया को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 1,500 से अधिक कर्मचारी और 1,800 से ज्यादा सीआरपीएफ व पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के साथ घोषित किए जाएंगे।
अब तक कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा, बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास, और बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू जैसे प्रमुख नेताओं ने मतदान कर दिया है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है, और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगने लगी हैं। पुरानी बस्ती, लाखेनगर, सिविल लाइन और टिकरापारा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए कतार में खड़े हैं।