पुंछ में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन: पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया कड़ा जवाब

इस फायरिंग में किसी भी भारतीय जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

पुंछ में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन: पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया कड़ा जवाब
पुंछ में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन: पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया कड़ा जवाब

जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। बुधवार शाम को मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के 10 से 15 राउंड फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब देकर पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

सूत्रों के मुताबिक, इस फायरिंग में किसी भी भारतीय जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

इससे पहले, मंगलवार को अखनूर में LoC के पास केरी बट्टल क्षेत्र में IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए और तीन घायल हुए थे। घायल सैनिकों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

गौरतलब है कि हाल ही में राजौरी और केरी सेक्टर में भी गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं, जिनमें भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए जवाबी कार्रवाई की थी।janjaagrukta.com