विश्व कप 2023.. पकिस्तान के दो बल्लेबाज ध्वस्त ..भारत से आठवीं बार उम्मीद

World Cup 2023- अगर हमारे दिग्गज चल गए तो आज भारत को लगातार विश्व कप में आठवीं बार जीतने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

विश्व कप 2023.. पकिस्तान के दो बल्लेबाज ध्वस्त ..भारत से आठवीं बार उम्मीद

जनजागरुकता, खेल डेस्क। India won the toss, Pakistan will bat first भारत और पाकिस्तान के बीच का रोमांच शुरू हो गया है। विश्वकप के 12वें मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा है। मैच अपने निर्धारित समय में शुरू हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। अब तक के मैच में पाक के दो विकेट गिर चुके हैं।

इधर भारतीय टीम में शुभमन गिल की भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। बता दें कि भारतीय टीम के टॉप आर्डर और मीडिल आर्डर काफी मजबूत है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल ये सभी खिलाड़ी टॉप फॉर्म में हैं। इनमें से कोई भी बल्लेबाज अंत तक बैटिंग करता है तो मुकाबला एक तरफ़ा भारत के पक्ष में झुक सकता है। पर अभी पाकिस्तान बैटिंग कर रहा है।

दिग्गज कमाल किए तो भारत की जीत 

खेल के जानकारों के अनुसार अब तक के इतिहास में भारतीय टीम के पास इतने सारे घातक गेंदबाज़ एक साथ कभी नहीं खेले। इन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, सिराज खान. मोहम्मद शामी, कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, ऑलराउंडर आर अश्विन टीम को बड़ा संतुलन प्रदान करते हैं। अगर ये चल गए तो आज भारत को लगातार विश्व कप में आठवीं बार जीतने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगा भारत है।

janjaagrukta.com