कार्यवाई : सोने की तस्करी, 7 किलो सोना बरामद, 5 तस्कर हिरासत में

आरोपी तस्करों के पास से पुलिस ने दो लग्जरी कार और 5 मोबाइल भी बरामद किये हैं।

कार्यवाई : सोने की तस्करी, 7 किलो सोना बरामद, 5 तस्कर हिरासत में

महासमुंद, जनजागरुकता। महासमुंद में सोने की तस्करी को रोकने में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पांच तस्करों को हिरासत में लेने के साथ ही, 7 किलो से अधिक सोना भी बरामद किया गया है। इस बरामद सोने की मूल्य को चार करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये के रूप में बताया जा रहा है, और आरोपी तस्करों के पास से पुलिस ने दो लग्जरी कार और पांच मोबाइल भी बरामद किये हैं।

रेहटीखोल चेकपोस्ट के पास, एनएच-53 में, खड़कपुर से महाराष्ट्र सोना लेकर जा रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचों तस्करों के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है, और इस संयुक्त कार्रवाई का संबंध साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस से है। मामला की आगे की कार्रवाई के लिए, भारत सरकार की जांच एजेंसी डीआरआई को सौंपा जाएगा।

janjaagrukta.com