US SEC ने Gautam Adani और उनके भतीजे सागर को भेजा समन, 21 दिन में जवाब मांगा..
SEC ने अडाणी से उन पर लगे 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों पर जवाब मांगा है। दोनों को 21 दिनों के भीतर इस समन का उत्तर देना अनिवार्य है।
जनजागरूकता डेस्क। अडाणी समूह के अध्यक्ष और देश के दूसरे सबसे धनी उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) को चार दिनों में तीसरा बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने शनिवार को गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी को समन जारी किया है। SEC ने अडाणी से उन पर लगे 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों पर जवाब मांगा है। दोनों को 21 दिनों के भीतर इस समन का उत्तर देना अनिवार्य है।
यदि अडाणी समय पर जवाब देने में असफल रहते हैं, तो शिकायत में मांग की गई राहत के अनुसार उनके खिलाफ निर्णय लिया जा सकता है। यह जवाब अदालत में दाखिल करना होगा।
न्यूयॉर्क ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि समन की प्राप्ति के 21 दिनों के भीतर (जिस दिन समन मिला, वह दिन छोड़कर) वादी (SEC) को शिकायत का उत्तर प्रस्तुत करना होगा और फेडरल रूल्स ऑफ सिविल प्रोसीजर के नियम 12 के तहत एक मोशन दाखिल करना होगा।
गौरतलब है कि अमेरिका में गौतम अडाणी पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ यह वारंट जारी किया है। यह मामला अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी से जुड़ा हुआ है।