कार्रवाई : 216 लीटर अवैध शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मिली सुचना के मुताबिक अवैध शराब तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई.

कार्रवाई : 216 लीटर अवैध शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार
file photo

भोपाल, जनजागरुकता डेस्क। क्राइम ब्रांच ने रविवार को दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उनके पास से 216 लीटर शराब बरामद की। जिस कार से शराब की तस्करी की जा रही थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है। अवैध शराब तस्करी में आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

क्राइम ब्रांच के एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक सूचना मिली थी कि, गांधी नगर थाना क्षेत्र के बाइपास ब्रिज के पास एक कार से शराब की तस्करी की जा रही थी, इसको तस्दीक करने के बाद एक टीम को मौके पर रवाना किया। उसी दौरान एक कार आते दिखी, वह पुलिस को देखकर वापस मोड़कर कार चालक भागने लगा, घेराबंदी कर उसे घर को रोका गया। बाद में कार में सवार दोनों व्यक्तियों को थाने लाया गया। थाने में कार की तलाशी के दौरान कार से करीब 216 लीटर शराब बरामद की गई। आरोपियों में महुआखेड़ा बैरसिया निवासी 25 वर्षीय अंकित सेन और ग्राम कुकर गांव तहसील सादाबाद जिला हाथरस यूपी निवासी 26 वर्षीय अनिल सिह राणा पर अवैध शराब तस्करी में आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिस कार से शराब तस्करी की जा रही थी, उसे भी जब्त किया गया। दोनों आरोपी पूर्व में मजदूरी करते थे, बाद में अवैध शराब की तस्करी से जुड़ गए हैं। इसमें अंकित सेन का पुराना आपराधिक रिकार्ड मिला है।

janjaagrukta.com