'जो कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजने की वजह बने, वे खुद को बचा नहीं पाएंगे' : CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री के साथ इस सभा में पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी भी मौजूद थे।

'जो कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजने की वजह बने, वे खुद को बचा नहीं पाएंगे' : CM Vishnudev Sai
'जो कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजने की वजह बने, वे खुद को बचा नहीं पाएंगे' : CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कोरबा में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वे नेता, जिन्होंने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजवाया, अब खुद को बचा नहीं पाएंगे। मुख्यमंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि जिन लोगों ने गड़बड़ियां की हैं, वे अब सलाखों के पीछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा में हुए शराब घोटाले में भी कई कांग्रेस नेता अभी जांच के दायरे में हैं और वे भी जेल से नहीं बच सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को तेज़ी से पूरा करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, नगरीय निकाय चुनाव के लिए उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान किया ताकि क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री के साथ इस सभा में पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी भी मौजूद थे।janjaagrukta.com