IED Blast : नक्सलियों के आईईडी के चपेट में आने से दो महिला घायल..
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का आईईडी गांव के एक घर में रखा गया था और इसमें विस्फोट हो गया, जिससे महिलाएं घायल हो गईं। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह कथित तौर पर नक्सलियों के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हो गया, जिससे दो महिलाएं घायल हो गईं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
दरअसल, नक्सलियों ने एक घर में आईईडी बम छिपा रखा था, रविवार को यह आईईडी अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में घर में मौजूद दो महिलाएं आ गई, गंभीर रूप से घायल महिलाओं का इलाज ग्रामीणों द्वारा ही किया जा रहा है, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से अब तक यहां फोर्स नहीं पहुंच सकी है और ना ही कोई स्वास्थ्य सुविधा इस गांव तक पहुंच सकी है, ऐसे में इन महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पीटीआई को फोन पर बताया कि, यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सुदूर भीमपुरम गांव में हुई। उन्होंने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का आईईडी गांव के एक घर में रखा गया था और इसमें विस्फोट हो गया, जिससे महिलाएं घायल हो गईं। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और महिलाओं को अस्पताल ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।